RBI MPC Meeting: Economy में तेज Recovery, -7.5 फीसदी रहेगी इस साल GDP Growth | वनइंडिया हिंदी

2020-12-04 247

The Reserve Bank of India on Friday revised its growth projection for the country's real gross domestic product (GDP) for 2020-21. The central bank now expects the GDP growth at -7.5 per cent in the year ending March 31, 2020, in an upward revision from its earlier forecast of -9.5 per cent. "The second half (of 2020-21) is expected to show some positive growth," Governor Shaktikanta Das said in an online briefing at the end of the meeting of the Monetary Policy Committee.

मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था पर अनुमान व्यक्त किया। दास ने कहा कि अगली तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव से पॉजिटिव में लौटने की उम्मीद है। आरबीआई ने अगली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 0.10 फीसदी कर दिया है। वहीं, चौथी तिमाही के दौरान देश की जीडीपी ग्रोथ 0.70 फीसदी रहने का अनुमान है।


#FinanceMinistry #RBI #ShaktikantaDas #OneindiaHindi

Videos similaires